बंटी की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या का मामला: पिता ने शव लेने से किया इंकार

बंटी की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या का मामला: पिता ने शव लेने से किया इंकार
X


चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना में गुरुवार को कारागृह के सामने तीन बाईक सवार बदमाशों ने बंटी उर्फ विकास को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड के बाद शुक्रवार को आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने शव नहीं लेने से इंकार करते हुए मृतक के पिता बापूलाल आंजना व अन्य लोग धरने पर बैठ गए हैं। निंबाहेड़ा जिला अस्पताल के बाहर बापूलाल आंजना भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ धरने पर हैं। उनका कहना है कि जब तक उनके बेटे के हत्यारे पकड़े नहीं जाते वो बंटी के शव को नहीं उठाएंगे। इस दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी, भाजपा पदाधिकारी, भाजपा नगर कार्यकारिणी ग्रामीण कार्यकारिणी सभी धरने पर मौजूद हैं। मृतक के पिता बापू लाल ने कहा कि जब तक बेटे के हत्यारों को पकड़ा नहीं जाता तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा। छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के केसुंदा के रहने वाले बंटी के दोस्त ललित प्रजापत की 6 महीने की बेटी की मौत हो गई थी। बंटी शोक जताने अपने दोस्त विकास और देवेंद्र के साथ ललित के घर गया था। ललित से मिलने के बाद वो तीनों एक ही बाइक पर लौट रहे थे। निंबाहेड़ा जेल के सामने एक बदमाश ने बाइक को रुकवाया, जहां 3 बदमाशों ने उसे घेर कर 8 गोलियां उसके सीने में उतार दी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जैसे ही बाइक रुकी बदमाश ने अपनी जेब से बंदूक निकाली। बंदूक देखते ही विकास और देवेंद्र भागकर एक कोने में छिप गए। बंटी बदमाश के सामने अकेला पड़ गया। तभी पीछे से दो बदमाश बाइक पर आए। उन्होंने बंटी को पकड़कर एक कार के सामने गिरा दिया और फायरिंग शुरू कर दी। तीनों बदमाशों ने बंटी पर 10 से 12 राउंड गोली चलाई। करीब 8 गोली बंटी को लगी। वीडियो में फायरिंग कर 3 बदमाश भागते दिख रहे है। फायरिंग के 5 मिनट बाद तक बंटी सड़क पर ही तड़पता रहा। इसके बाद बंटी के दोनों दोस्त वापस आए और साइबर पुलिस की मदद से उसे हॉस्पिटल लेकर गए, तब तक मौत हो चुकी थी। जेल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जिस समय ये वारदात हुई, वहां काफी चहल पहल थी। लोग आ-जा रहे थे। इकलौत बेटे की मौत की खबर लगते ही पिता बापूलाल आंजना हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। फिलहाल चिकित्सालय के बाहर सैकड़ों समर्थक और परिवार को लोग बैठे हैं। वहीं निम्बाहेड़ा उपाधीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। आस-पास सीमा में नाकाबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
 

Next Story