राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े, संसद कांड में पुलिस के हाथ आई बड़ी लीड
संसद कांड में दिल्ली पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े बरामद किए हैं. संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों के मोबाइल पार्ट्स के साथ ही उनके कपड़े और जूते भी मिले हैं.
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये मोबाइल पार्ट जली हालत में मिले हैं. बता दें घटना के मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन मौजूद थे. उसने पहले सभी फोन तोड़ दिए, इसके बाद उनमे आग लगा दी थी.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हुए हैं. इनमें मोबाइल फोन के जले हुए अवशेष मिले हैं. इसी के साथ आरोपियों के कपडे़, जूते बरामद किए गए हैं.
इसके साथ ही पुलिस टीम को आरोपियों के कुछ कागजात भी मिले हैं, जो घटना के वक्त उनके पास मौजूद थे. दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अलग अलग जगह पर ले जाकर केस से जुड़े सबूत जुटा रही है.
अब आरोपियों के मोबाइल के जले हुए पार्ट्स, कपड़े और जूते मिलने के बाद पुलिस लैब में इनकी जांच कराएगी और ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर मोबाइल में वो कौन सा सबूत था, जिसकी वजह से आरोपी ने उन्हें मिटाने की कोशिश की है.
बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. ललित के साथ महेश नाम का युवक भी पहुंचा था.
पुलिस के अनुसार, संसद सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से सीधा राजस्थान के नागौर भागा था. यहां वह महेश के ठिकाने पर पहुंचा था. महेश को भी 13 दिसंबर को दिल्ली आना था. महेश को इस साजिश की पूरी जानकारी थी.
मास्टरमाइंड ललित वीडियो बनाने के बाद दिल्ली से हो गया था फरार
दिल्ली पुलिस महेश की भी तलाश कर रही थी. सुरक्षा सेंध मामले का मास्टरमाइंड ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था. ललित दिल्ली से बस पकड़कर राजस्थान के नागौर पहुंचा था. उसने वहां रात होटल में बिताई थी. इसके बाद जब उसे पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह फिर महेश के साथ बस से दिल्ली आ गया और सरेंडर कर दिया था.
बुधवार को संसद में विजिटर गैलरी से दो युवकों ने लगा दी थी छलांग
बता दें कि बुधवार को साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर सुरक्षा में सेंध की घटना हुई थी. संसद में सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के युवकों ने शून्यकाल के दौरान लोकसभा की गैलरी में छलांग लगा दी थी. इसी के साथ कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा और नारे भी लगाए थे. उसी समय संसद परिसर के बाहर एक महिला व दो अन्य लोगों ने नारेबाजी की और कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार, संसद में सेंध लगाने का यह मामला पूर्व नियोजित था.