अजमेर से 50 यात्रियों को लेकर आ रही बस रजोकरी में पलटी, दो गंभीर रूप से घायल
अजमेर से दिल्ली लौट रही एक निजी बस बुधवार सुबह रजोकरी के पास पलट गई। बस में 50 यात्री सवार थे। इनमें से दो यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसा सुबह सात बजे का बताया जा रहा है। बस की छत काफी संख्या में जीरा और सौंफ के कट्टे लदे होने से बस के असंतुलित होने हादसा होने की बात कही जा रही है। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, यह निजी बस अजमेर से दिल्ली लौट रही थी। अजमेर जाने वाले तीर्थयात्रियों ने इस बस को दिल्ली से किराए पर लिया था। बस में केवल तीर्थयात्री ही सवार थे। रजोकरी के पास आजकल ट्रैफिक डायवर्जन चल रहा है। यहां पहुंचने पर डायवर्जन के तहत बस मुड़ रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ।
इस कारण बस में सवार एक महिला और एक बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं। बस पलटने से इस मार्ग पर थोड़ी देर तक यातायात प्रभावित हुआ था लेकिन बाद में यातायात पुलिस ने बस को सड़क से हटा दिया।
बस का चालक अभी तक फरार है। दरअसल बस में 50 यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में सौंफ के कट्टे रखे थे। बस की छत पर भी सौंफ के कट्टे थे जिस कारण बस का संतुलन बिगड़ रहा था। मोड़ पर आते ही बस एक तरफ पूरी तरह झुक गई और आखिरकार पलट गई।