डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग, चार लोग जिंदा जले, नौ घायलों का भेजा अस्पताल

डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग, चार लोग जिंदा जले, नौ घायलों का भेजा अस्पताल
X

गुना जिले में बड़ा हादसा हुआ है। डंपर और बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई और कई यात्री जल गए। चार लोगों की जलने से मौत की बात कही जा रही है। हालांकि अधिकृत जानकारी नहीं आई है। बुरी तरह झुलसे नौ लोगों को अस्पताल लगाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। 


जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में बस गुना से आरोन की तरफ जा रही थी। गुना जिले में डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चार लोगों की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। आसपाल के लोगों ने जान जोखिम में डालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। आरोप लगाया जा रहा है कि गुना और आरोन से घटना के एक घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची।  पुलिस के मुताबिक चार लोगों की जिंदा जलने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मृतकों की पुष्टि नहीं की गई है, वही 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Next Story