बरातियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर घायल

बरातियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर घायल
X

 

 सतना जिले के रामनगर थाना इलाके के देवराज नगर में जिगना से रामनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद आस-पास के लोग बचाव के लिए दौड़े वहीं पुलिस सहित 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। हादसे की खबर लगते ही   पुलिस मौके पर पहुंची   घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा  ।  । बस के पलटने से सड़क किनारे एक टपरा और दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सतना में बस पलटने की 10 दिन के अंदर यह तीसरी घटना है।

Next Story