बरातियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर घायल
X
By - Bhilwara Halchal |12 May 2023 11:50 AM GMT
सतना जिले के रामनगर थाना इलाके के देवराज नगर में जिगना से रामनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद आस-पास के लोग बचाव के लिए दौड़े वहीं पुलिस सहित 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा । । बस के पलटने से सड़क किनारे एक टपरा और दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सतना में बस पलटने की 10 दिन के अंदर यह तीसरी घटना है।
Next Story