शादी समारोह में जा रहे लोगों से भरी बस नहर में गिरी, 7 की मौत ,कई घायल
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 11 जुलाई की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरी एक बस दरसी के पास सागर नहर में गिर गई। इस हादसे में 7 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 15 से ज्यादा बाराती यह हादसा उस वक्त हुआ, जब शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाराती पोडिली से काकीनाड़ा बस से जा रहा थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। यह हादसा प्रकाशम जिले के दारसी थाना क्षेत्र में हुआ हैघायल हो गए। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस 40 से अधिक बारातियों को लेकर काकीनडा जा रही थी। इस दौरान बस अचानक बेकाबू हो गई और दारसी के पास सागर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और नहर में गिरे बारितों को बाहर निकाला। इस हादसे की पुष्टि करते हुए दारसी सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया कि 7 साल के बच्चे के साथ 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 15 से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।नहर में जा गिरी। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलि
जिनका इलाज दारसी और ओंगोल अस्पतालों में चल रहा है। बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि काकीनाडा शहर में एक शादी समारोह में शमिल होने के लिए बस किराए पर ली गई थी। हालांकि, यह हादसे कैसे और किस वजह से हुआ इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, पुलिस ने बस चालक को झपकी आने की आशंका जताई है।
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। फिलहाल मौके पर अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में मृतकों की पहचनान अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी (60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजहां (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35), शेख हीना (6) निवासी गांव पोडिली के रूप में हुई है।
वहीं, इस सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कार्यालय से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का आदेश दिया।