सीधी से डागा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 14 यात्री घायल
X
By - Bhilwara Halchal |9 Jun 2023 11:44 PM IST
सीधी जिले में फिर सड़क हादसा हो गया। हादसा शुक्रवार को दोपहर तीन बजे हुआ है। जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े और सभी को बस से बाहर निकाला, लेकिन उसमें से 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं और कई ऐसे अपनी हैं जिन्हें मामूली चोटें लगी हैं। बहरहाल अभी किसी के मौत होने की खबर नहीं आई है।ग्रामीण समाजसेवी प्रभात वर्मा ने बताया है कि यह हादसा सेमरिया के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास हुआ है, जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इसकी वजह से 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें उपचार के लिए प्राइवेट और शासकीय एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में ले जाया गया है जहां उनका इलाज अभी चल रहा है।
Next Story