वैष्णो देवी (कटरा) जा रही बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल
X
By - Bhilwara Halchal |30 May 2023 2:11 AM GMT
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस खाई में गिर गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में सात लोगों की मौत की खबर है और 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से वैष्णो देवी (कटरा) जा रही थी। जैसे ही बस नेशनल हाइवे 44 पर झज्जर कोटली पहुंची, बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में सात से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। वहीं, 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story