पंजाब में निवेश के लिए अमेरिका और कनाडा के बिजनेस लीडर्स करेंगे भारत का दौरा
नई दिल्ली। अमेरिका और कनाडा के चोटी के एनआरआई उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमन्त्रण पर अगले माह जुलाई में भारत का दौरा करेंगे जिसमे पंजाब में औद्यौगिक विकास, रोजगार और आर्थिक संसाधनों के अधिकतम दोहन के लिए केन्द्र सरकार से गहन विचार विमर्श किया जाएगा।
इस वर्ष इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजे गए अमेरिकी खरबपति दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित राजकीय भोज में उन्हें भारत में निवेश के लिए सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए अनुरोध किया था तथा उनके अनुरोध के बाद उन्होंने अमेरिका और कनाडा के बिजनेस लीडर्स को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है जिसके सकारात्मक परिणामों के अनुरूप दोनों देशों के लगभग 10 बड़े औद्योगिक घरानों ने पंजाब में कृषि, ऊर्जा, ढांचागत विकास, परिवहन आदि क्षेत्रों में निवेश में रूचि दिखाई है तथा इन निवेश की संभावनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए चोटी के बिजनेस लीडर्स जुलाई में भारत सरकार के प्रतिनिधियों से नई दिल्ली में विस्तृत चर्चा करेंगे।