कारोबारी विकास मालू की पत्नी ने पति पर लगाया सतीश कौशिक की हत्या का आरोप, पुलिस को लिखा पत्र
X
By - Bhilwara Halchal |12 March 2023 1:04 AM IST
दिल्ली के कारोबारी और कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू की दूसरी पत्नी सानवी मालू ने अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की हत्या की आशंका जताई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सानवी मालू ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है।सानवी ने पत्र में आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उसके पति को 15 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था और अपने पैसे वापस पाने के लिए एक बार उनसे विदेश में मिले थे। दोनों के बीच इस पर बहस हो गई थी।
सानवी ने आगे लिखा है कि अभिनेता सतीश कौशिक उनके पति के फार्महाउस पर बीमार हुए थे, जिसके बाद 9 मार्च को उनका निधन हो गया था। इसीलिए उन्हें संदेह है कि पैसे न लौटाने पड़ें, इसलिए विकास ने उन्हें जहर देकर मार दिया होगा।
Next Story