बिजनेसमैन की पत्नी से गैंगरेप, सिगरेट से दागा

बिजनेसमैन की पत्नी से गैंगरेप, सिगरेट से दागा
X

बिजनौर में कारोबारी की पत्नी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। कारोबारी के घर में घुसे 5 बदमाशों ने उसकी पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया। इसके बाद घर में डकैती डाली और महिला को बेहोशी की हालत में कमरे में बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है। वहीं, फोरेंसिंक और FSL की टीम को बुलाया गया।

मामला नगीना देहात क्षेत्र का है। पीड़ित कारोबारी ने बताया, '' मैं 14 नवंबर को अपनो दो बच्चों के साथ मां को दवा दिलाने मार्केट गया था। पत्नी घर में अकेली थी। शाम साढ़े 7 बजे 5 बदमाश छत से घर में घुस गए और मेरी पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया।''

हाथों को सिगरेट से जलाया
कारोबारी ने आगे बताया कि बदमाशों ने पहले पत्नी को पीटा। फिर नशीला पदार्थ सूंघाने के बाद बंधक बनाकर हैवानियत की। इसके साथ ही सिगरेट से पत्नी के हाथों को जगह-जगह जलाया।

पीड़िता को बेहोशी के हालत में छोड़ा
बदमाशों ने पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए डकैती डाली। 25 तोला सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपए की कैश लूट लिए। इसके बाद बदहवास हो चुकी पत्नी को कमरे में बंद कर फरार हो गए। करीब साढ़े आठ बजे जब मैं घर पहुंचा तो पत्नी की हालत को देख होश उड़ गए।

वारदात में किसी परचित का हाथ
मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के हाथ पर सिगरेट से जलाए जाने के दो निशान मिले हैं। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वारदात में किसी परिचित का ही हाथ हो सकता है। मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।।

Next Story