बड़े स्टेशनों के नाम के आगे क्लिक करने पर छोटे स्टेशनों की भी मिलेगी जानकारी

बड़े स्टेशनों के नाम के आगे क्लिक करने पर छोटे स्टेशनों की भी मिलेगी जानकारी
X

 

यह अभिनव प्रयोग शुक्रवार से देश भर के 175 शहरों में प्रारंभ हो जाएगी। इससे शहरों एवं स्टेशनों का नाम पता लगाना आसान होगा। उदाहरण के लिए बनारस के नाम पर क्लिक करते ही सारनाथ दिलवा एवं राजा तालाब आदि का नाम सामने आ जाएगा। इसी तरह लखनऊ के नाम पर क्लिक करते ही गोमतीनगर डाली गंज ऐशबाग आदि प्रमुख जगहों का नाम दिखने लगेगा। यह अभिनव प्रयोग शुक्रवार से देश भर के 175 शहरों में प्रारंभ हो जाएगी।

  1. पर्यटकों को स्टेशन खोजने में होगी आस ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकप्रिय क्षेत्रों को स्टेशन के नाम से जोड़ने की पहल की है। इस नवाचार से प्रसिद्ध क्षेत्रों और शहरों वाले छोटे स्टेशनों की पहचान करना आसान हो जाएगा। टिकट बुकिंग के दौरान किसी बड़े शहर के नाम पर क्लिक करते ही आसपास के प्रसिद्ध स्थलों एवं वहां से खुलने वाली ट्रेनों की सूची सामने आ जाएगा ।

स्टेशनों का नाम पता लगाना होगा आसान

यह अभिनव प्रयोग शुक्रवार से देश भर के 175 शहरों में प्रारंभ हो जाएगी। इससे शहरों एवं स्टेशनों का नाम पता लगाना आसान होगा। उदाहरण के लिए बनारस के नाम पर क्लिक करते ही सारनाथ, दिलवा एवं राजा तालाब आदि का नाम सामने आ जाएगा। इसी तरह लखनऊ के नाम पर क्लिक करते ही गोमतीनगर, डाली गंज, ऐशबाग आदि प्रमुख जगहों का नाम दिखने लगेगा।

पर्यटकों को स्टेशन खोजने में भी आसानी

पर्यटन महत्व के स्थानों जैसे काशी, खाटू श्याम, बद्रीनाथ, केदारनाथ एवं वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख स्थलों को भी निकटतम स्टेशन से मैप किया गया। इससे यात्रा के लिए तैयारी करते समय वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप पर टिकट बुकिंग में सहूलियत होगी। पर्यटकों को स्टेशन खोजने में भी आसानी होगी।  ये क्या ही यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रेलवे ने यह नवाचार इसलिए किया है कि कभी-कभी स्थानीय या लोकप्रिय नाम रेलवे स्टेशन के नामों से भिन्न होते हैं, जिससे टिकट बुक करते समय भ्रम की स्थिति होती है।

Next Story