रक्तदान से व्यक्ति हर समय स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है -विधायक पीतलिया

रायपुर किशन खटीक , रक्तदान से व्यक्ति हर समय स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहता है। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक लादूलाल पीतलिया ने भारत विकास परिषद एवं कोठारी परिवार द्वारा स्वर्गीय रोशन देवी कोठारी की द्वितीय पुण्य स्मृति एवं स्वर्गीय लाड देवी कोठारी की चतुर्थी पुण्य स्मृति में राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से उपस्थित भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों, रक्तदाताओं एवं स्वयंसेवकों के समक्ष व्यक्त किये। विधायक पितलिया ने कहा कि आने वाले समय में और भी रक्तदान शिविरों का आयोजन कर दुर्घटनाग्रस्त एवं संकट के समय रक्त की आवश्यकता वालो को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। स्वयं विधायक पीतलिया ने रक्तदान किया एवं आमजन को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे सरस्वती मां के समक्ष दीपक प्रज्वलन एवं धूपबत्ती से हुआ। विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के संयोजक गौरव कोठारी एवं भारत विकास परिषद के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि युवाओं सहित महिलाओं ने भी रक्तदान में सक्रिय भागीदारी निभाकर आमजन को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया है। इस अवसर पर नगर पालिका रायपुर अध्यक्ष इंजीनियर रामेश्वर लाल छिपा, समाजसेवी एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश झंवर, भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाषचंद्र झंवर, भारत विकास परिषद की महिला प्रभारी सुनीता भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष डॉ मीरा किराड, पूर्व अध्यक्ष अनिल दाधीच, समाजसेवी करणसिंह कोठारी, नरेंद्रसिंह कोठारी, राजेंद्र कुमार कोठारी, लोकेश कोठारी, अंकित कोठारी, कलादेवी कोठारी, आशा कोठारी, दिव्या कोठारी, भाजपा के लेहरूलाल कुमावत, जगदीशचंद्र काबरा, भाजपा जिला ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष जयदीपसिंह राव, भेरूसिंह सिसोदिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवकिसन माली, बालमुकुंद भदादा, उप प्रधान प्रतिभा-गोपाल सोमानी, चेतन सकलेचा, प्राध्यापक सुरेंद्रकुमार वैष्णव, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तहसील मंत्री विजेश कुमार सैनी, मुकेश कुमार शर्मा, किशन लाल कुमावत, लादूलाल कुमावत, अमन वैष्णव, बसंत कुमार सुखलेचा सहित कई समाजसेवी एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सुखवीरसिंह शेखावत के नेतृत्व में अरिहंत चिकित्सालय भीलवाड़ा की टीम ने 103 युनिट रक्त संग्रहित किया।