योगनिद्रा के अभ्यास से हम होंगे चिंतामुक्त : योग प्रशिक्षक सोडानी

योगनिद्रा के अभ्यास से हम होंगे चिंतामुक्त : योग प्रशिक्षक सोडानी
X

भीलवाड़ा  । योग के साथ में प्राकृतिक विधि से योग निद्रा के अभ्यास से हम चिंतामुक्त होंगे। यह बात हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा सुबह 6 से 7 बजे तक नियमित चल रही योग कक्षा में प्रशिक्षक गोविंद प्रसाद सोडानी ने बुधवार सुबह योगाभ्यास कराते हुए कही। उन्होंने बताया कि श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास के बैनर तले आगामी 18 सितम्बर को हरणी महादेव के सामने सत्यानन्द वेद एवं योग विज्ञान संस्थान आश्रम में प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा पेट की सफाई होगी। इसमें पानी पिलाकर के शंख प्रक्षालन और कुंजल व नैतिका विधि का योगाचार्य उमाशंकर भाई द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग का प्रशिक्षण भी  दिया जाएगा। योग प्रशिक्षण में बंशीलाल विश्नोई, बाबूलाल ओस्तवाल, भेरूलाल अजमेरा, आस्था जैन, मनोज जैन सहयोग कर रहे है। 

 

Next Story