20 रुपये खर्च करके स्टेशन पर ही पा सकते हैं लग्जरी होटल जैसी सुविधा
देश में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई नियमों को बनाया गया है, ताकि सफर करते समय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। हम में से अधिकतर लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं। हालांकि, ट्रेन में बोर्डिंग करने से पहले हमें स्टेशन पर जाना होता है। अक्सर देखने को मिलता है कि ट्रेन लेट होने पर हमें घंटों स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय रेलवे की एक बेहद ही शानदार सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत आप ट्रेन लेट होने की स्थिति में 20 रुपये खर्च करके होटल जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। भारतीय रेलवे की इस सुविधा के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
आप महज 20 से लेकर 50 रुपये खर्च करके भारतीय रेलवे द्वारा मिलने वाली इस खास सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है। इस कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं।
अगर आप स्टेशन पर हैं और ट्रेन लेट हो चुकी है। इस स्थिति में आप 20 से लेकर 50 रुपये खर्च करके स्टेशन पर रिटायरिंग रूम को खरीद सकते हैं।
रिटायरिंग रूम में आपको कई शानदार सुविधाएं मिलती हैं। रिटायरिंग रूम को वही यात्री खरीद सकते हैं, जिनके पास कंफर्म या आरएसी टिकट है। रिटायरिंग रूम में 24 या 48 घंटों के लिए यात्री रुक सकते हैं। विज्ञापन
यह सुविधा आपको 20 से लेकर 40 रुपये के भुगतान पर आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप डॉरमेट्री की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे
में आपको कुल 10 रुपये अलग से देने होंगे।