पुलिस बताकर दो युवकों ने महिला को ठगा, 45 ग्राम सोना लेकर थमा गए प्लास्टिक के पाटले
शुजालपुर. शहर में बुधवार को एक 70 वर्षीय महिला के साथ ठगी करते हुए हाथ में पहनी ढाई लाख रुपये की सोने की चूडिय़ां ले गए। ठगी करने वाले दोनों युवकों ने स्वयं को पुलिस होना बताया। घटना पुलिस थाना मंडी से 150 मीटर की दूरी पर स्थित ब्रजनगर चौराहे पर हुई। इस मामले में पुलिस में बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। फरियादिया गंगाबाई पति गोरधन सिंधी निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि मेरे बेटे की किराना दुकान प्रेमनगर में है। मैं दुकान पर रोज सुबह 11 से 2 बजे तक बैठती हूं। राखी होने से मैंने सोने की तीन चूडिय़ां पहन ली थी। रोजाना की तरह सुबह 11 बजे घर से पैदल दुकान की ओर जा रही थी तभी बृजनगर कॉलोनी चौराहे पर पीछे से दो व्यक्ति हेलमेट पहनकर बाइक से आए और बोले कि मां कहां जा रही हो तो मैंने बोला कि दुकान जा रही हूं। इस पर दोनों कहने लगे कि हम पुलिस वाले हैं और आज राखी होने से हमारी ड्यूटी है। तुम ऐसे चोने की चूडिय़ां क्यों पहन कर घर से अकेली जा रही हो आज कल चोरी बहुत हो रही है। चूडिय़ां आप उतार कर पेपर में लपेट लो। इसके बाद युवकों ने चूडिय़ां उतारा कर साथ लाए पेपर में रखने के लिए दे दी और पेपर में रखकर मेरे पल्लू में रख दी। जब दुकान पर पहुंची तो चूडिय़ां पहने के लिये पेपर निकाल कर देखा तो प्लास्टिक के पाटले निकले। तीनों चूडिय़ां 15-15 ग्राम कुल 45 ग्राम की थी। मंडी पुलिस में मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस ने 45 ग्राम इन सोने की चूडिय़ों की कीमत 20 साल पुरानी कीमत अनुसार 20 हजार ही आंकी है।