कैग रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; सोरेन की गिरफ्तारी पर भी बरसीं ममता
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को यहां केंद्र सरकार से मिलने वाली बकाया धनराशि को लेकर दो दिवसीय धरना शुरू किया। इस दौरान ममता ने बजट से लेकर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर भी केंद्र पर हमला बोला। कैग रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार राज्य का बकाया नहीं दे रही है।
धरने के पहले दिन ममता ने कहा, उन्होंने कैग रिपोर्ट के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। कैग रिपोर्ट लेकर पहुंचीं ममता बनर्जी ममता ने कहा, कैग रिपोर्ट कह रही है कि उन्होंने इसका उल्लंघन किया है। इसे लकेर मैंने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। कैग रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है।
इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे संदेह है कि कांग्रेस 40 सीटें जीतेंगे। मैं दो सीटों की पेशकश कर रही थी, लेकिन वे और अधिक चाहते थे। मैंने कहा ठीक है, सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ें। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बंगाल में एक कार्यक्रम करने आई है, लेकिन इंडिया ब्लॉक के सदस्य के रूप में मुझे सूचित भी नहीं किया। मुझे प्रशासनिक सूत्रों के माध्यम से पता चला। उन्होंने डेरेक को यह अनुरोध करने के लिए बुलाया था कि रैली को गुजरने की अनुमति दी जाए।
उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर भी केंद्र को घेरा। ममता ने कहा, शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। केंद्रीय एजेंसी एक चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है। यह बदले की साजिश है। ममता ने कहा, हेमंत मेरे करीबी दोस्त हैं। मैं इस कठिन समय में उनके साथ हूं। झारखंड की जनता जवाब देगी और कड़ी लड़ाई में हेमंत जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सुना है कि रांची से पार्टी का जहाज भी उड़ने नहीं दिया जा रहा है।