सीबीआई नोटिस : मैं भ्रष्ट तो कोई ईमानदार नहीं बोले केजरीवाल-

सीबीआई नोटिस : मैं भ्रष्ट तो कोई ईमानदार नहीं बोले केजरीवाल-
X

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ा करते हुए उनकी कार्रवाई को गलत बताया है।

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई शराब नीति घोटाला नहीं है। दिल्ली सीएम ने कहा के केंद्रीय जांच एजेंसिया अदालत में झूठ बोल रही है और मामले में मनीष सिसोदिया को झूठा आरोपी बनाया गया है। 

ये बयान उस वक्त आया है जब सीएम केजरीवाल को सीबीआई द्वारा दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें मामले में गवाह के तौर पर रविवार को सुबह 11 बजे एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया था।

 

सीबीआई समन पर बोले केजरीवाल

वहीं, सीबीआई द्वारा दिल्ली आबकारी नीति में जांच के लिए केजरीवाल को भेजे गए समन को लेकर उन्होंने तंज कसा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल उन्हें सीबीआई ने बुलाया है और वह जरूर जाएंगे।

उन्होंने कहा, “अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है… अगर बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो जाहिर तौर पर सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी।” 

उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी ने झूठ बोलकर केस बनाए है और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। ईडी और सीबीआई कोर्ट को गुमराह कर रही है और सिसोदिया को फंसा रही है।

केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा, “मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए?”

Next Story