महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर CBI की छापेमारी,कैश फॉर क्वेरी मामले में बढ़ीं मुश्किलें

महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर CBI की छापेमारी,कैश फॉर क्वेरी मामले में बढ़ीं मुश्किलें
X

पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल का आरोप लगाया था. जिसके बाद सीबीआई ने इस केस की जांच की.लोकपाल ने सीबीआई को मामले में शिकायतों के सभी पहलुओं की जांच करने के बाद छह महीने में रिपोर्ट देने को कहा है.

पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में टीएमसी नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खबर है कि सीबीआई ने मोइत्रा के कोलकाता स्थित आवास पर छापेमारी की है. इसके साथ ही अन्य जगहों की भी अधिकारी तलाशी ले रहे हैं. सीबीआई ने गुरूवार 21 मार्च को ही महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. एंटी-करप्शन संस्था लोकपाल के निर्देशों पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है.

 पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल का आरोप लगाया था. जिसके बाद सीबीआई ने इस केस की जांच की.लोकपाल ने सीबीआई को मामले में शिकायतों के सभी पहलुओं की जांच करने के बाद छह महीने में रिपोर्ट देने को कहा है. लोकपाल पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि एक सांसद के रूप में मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोप ठोस सबूतों और गंभीर हैं. ऐसे में सच का पता लगाने के लिए इसकी गहन जांच होना जरूरी है.

महुआ के पिता के घर भी रेड

महुआ मोइत्रा के साथ ही उनके पिता के आवास पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है. इस बारे में महुआ मोइत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने उनके पिता के घर पर छापा मारा है लेकिन ये छापेमारी कैश फॉर क्वेरी मामले में नहीं बल्कि किसी और मामले में हैं.

महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप

दरअसल पिछले साल 2023 में लोकसभा ने दिसंबर में महुआ मोइत्रा को अनैतिक आचरण के लिए निष्कासित कर दिया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे हैं. इसके साथ ही अपनी पार्लियामेंट्री लॉगिन आईडी पासवर्ड को शेयर किया है. हालांकि इन आरोपों से महुआ मोइत्रा ने साफ इनकार किया था. जिसके बाद उन्होंने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया था आरोप

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दूसरे लोगों पर हमला करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लिया था. जिसके बदले में उन्होंने लोकसभा में सवाल दागे थे और पीएम मोदी पर निशाना साधा था. इस मामले पर जमकर बवाल मचा था. और बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर टीएमसी पर जमकर हमला बोला था.

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में टीएमस ने महुआ मोइत्रा को एक बार फिर से टिकट दिया है. मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं.

 

Next Story