सीजीएसटी के सहायक आयुक्त के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 42 लाख की नकदी और जेवर मिले

सीजीएसटी के सहायक आयुक्त के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 42 लाख की नकदी और जेवर मिले
X

सीबीआई ने सीजीएसटी के एक सहायक आयुक्त और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने और तलाशी के दौरान लगभग 42 लाख रुपये की नगदी बरामद होने पर मुकदमा दर्ज किया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर सहायक आयुक्त, सीजीएसटी, गांधीधाम महेश चौधरी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि महेश चौधरी ने सीजीएसटी की चेक अवधि 2017 से 2021 के दौरान अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर भारी मात्रा में नकदी, बैंक बैलेंस, चल और अचल संपत्तियों के रूप में आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी, जो कि लगभग 3 करोड़ 71 लाख 12 हज़ार 499 रुपए (लगभग 74% डीए) रही।




राजस्थान में आरोपी महेश चौधरी  के ठिकानों पर तलाशी
बुधवार से गुजरात और राजस्थान में आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। लगभग 42 लाख रुपए, विदेशी मुद्राएं,  आभूषण, कीमती घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। जो नगदी बरामद हुई है, उसमें 2000,500, 200 और 100 के नोटों की ढेरों गड्डियां हैं। सूत्रों के मुताबिक महेश चौधरी और उनकी पत्नी दोनों और राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि उनकी तैनाती फिलहाल सहायक आयुक्त, सीजीएसटी, गांधीधाम गुजरात में है। राजस्थान में उनके मूल निवास और उनके ससुराल में भी तलाशी ली गई है।

 

Next Story