सीआई अनिल पांडेय को किया गिरफ्तार

X
By - Bhilwara Halchal |6 Oct 2022 11:28 PM IST
झालावाड़.एबीसी झालावाड़ ने खानपुर के तत्कालीन सीआई अनिल पांडे को गुरुवार को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि खानपुर के तत्कालीन थानाधिकारी अनिल पांडे के खिलाफ एक प्रकरण एसीबी में दर्ज हुआ था। इस मामले में कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया जहां सेे एसीबी न्यायाधीश ने 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। गौरतलब है कि पांडेय के खानपुर में पदस्थापन के दौरान संतोष बाई के विरुद्ध दर्ज कराए हनी ट्रेप के केस में दलाल मुरारीलाल मीणा के मार्फत मारपीट नहीं करने व रिमांड नहीं लेने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
Next Story
