सीटू ने मनाया विश्व मजदूर दिवस

सीटू ने मनाया विश्व मजदूर दिवस
X

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ सीमेन्ट वर्क्स एम्पालाईज एकता यूनियन द्वारा सोमवार को विश्व मजदूर दिवस मनाया गया। श्रमिको ने जोश खरोश के साथ चन्देरिया स्थित यूनियन कार्यालय पर मई दिवस के शहीदो को याद किया, लाल झण्डा हाथ में लेकर विश्व मजदूर दिवस जिन्दाबाद, मई दिवस के शहीदों को लाल सलाम, मजदूर एकता जिन्दाबाद के नारे लगाये। सभा की अध्यक्षता शिवदान सिंह ने की। जिला महासचिव आर.के. सिंह ने मई दिवस के शहीदों के संदर्भ में श्रमिक को बताते हुए सभी मजदूरो को एक होकर पूँजीवादी और सामन्तवादी ताकतों से लड़ने की सलाह दी।
श्रमिको का किया सम्मान
विश्व मानव अधिकार एसोसिएशन की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर संस्था की ओर से सभी श्रमिकों का सम्मान किया गया। लीला आगाल, आशा पोखरना, मंजु तोषनीवाल ने बताया कि श्रमिक दिवस के मौके पर कामगार वर्ग का सम्मान हमारा कर्तव्य बनता है। समाज मंे जितने भी नवनिर्माण, साफ सफाई या अन्य मेहनती कार्य श्रमिकों के कारण ही सम्भव है और ये श्रमिक हम सभी को श्रमशील बनने की प्रेरणा देते है। अनिता टोंग्या, मधु आगाल, शशी जागेटिया ने सभी श्रमिकों को गमछे ओढाकर सम्मान किया। मुख्य प्रवक्ता जया तोषनीवाल, मोनिका चण्डक, सीमा जाजू, खुशबु सुखवाल ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया। संगीता कलंत्री, शीला भराडिया व नेहा जागेटिया ने बताया कि श्रमिकों को चप्पल, गमछा, अल्पाहार दिया। इस अवसर पर मन्जु आगाल, शिप्रा आगाल व तरूणा जागेटिया आदि ने पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत किया।
 

Next Story