दिल्ली सर्विस बिल संसद से पास होते ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने बदला विभाग, आतिशी को मिली और पावर

दिल्ली सर्विस बिल संसद से पास होते ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने बदला विभाग, आतिशी को मिली और पावर
X

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रालय में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद मंत्री आतिशी मर्लेना और ज्यादा ताकतवर हो गई हैं। उनको सर्विस और विजिलेंस विभाग भी दिए गए हैं। अभी तक ये विभाग मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास था।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्रालय में बदलाव की मंजूरी वाली फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेज दी है। आतिशी के पास इन दो विभागों के अलावा वित्त, बिजली, शिक्षा, महिला और PWD विभाग, आर्ट और कल्चर, भाषा और टूरिज्म की भी जिम्मेदारी है।

गौरतलब है कि दिल्ली सर्विस बिल कल ही राज्यसभा में पास हुआ है। इस बिल के पास हो जाने के बाद दिल्ली में सरकारी अधिकारियों के तबादले का अधिकार छिन गया है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने और उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में बदलाव किए गए थे। आतिशी दिल्ली के कालकाजी से आप की विधायक हैं।

Next Story