CM बीरेन सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात, राज्य से जुड़े बड़े फैसले के दिए संकेत

CM बीरेन सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात, राज्य से जुड़े बड़े फैसले के दिए संकेत
X

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। मणिपुर सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। 

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच मणिपुर से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई। मणिपुर में छिटपुट जातीय हिंसाओं के बीच दोनों की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। शनिवार को हुई मुलाकात में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि केंद्र राज्य के लोगों के हित में कुछ जरूरी फैसला लेने के लिए तैयार हैं। 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुई मुलाकात- बीरेन सिंह
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आज मुझे नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान हमने राज्य से जुड़े मामलों पर गहन चर्चा की। भारत सरकार मणिपुर के लोगों के हित में कुछ जरूरी निर्णय लेने के लिए तैयार है। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर क्या फैसला लिया जा सकता है। 

क्या है मामला
बता दें बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित होने के बाद तीन मई, 2023 को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क उठी। उसके बाद से जारी हिंसा में अबतक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत हैं और मुख्य रूप से पहाड़ी जिलों में रहते हैं। गौरतलब है कि सरकार ने 13 नवंबर को नौ मैतेई चरमपंथी समूहों और उनके सहयोगी संगठनों पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और सुरक्षा बलों पर घातक हमले करने के लिए लगाए गए प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया।

Next Story