डॉ.   गुप्ता को अवार्ड से सम्मानित किया सीएम गहलोत ने

डॉ.   गुप्ता को अवार्ड से सम्मानित किया   सीएम गहलोत ने
X


पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलियामंडी होल्कर स्लेट पेन के संस्थापक लाला काशीराम गुप्ता की सुपुत्र डॉ. मालती गुप्ता को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह मेडीकल कॉलेज की प्लेटिनम जुबली समारोह में प्रतिष्ठित पूर्व छात्र अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड डॉ. गुप्ता को राजस्थान की प्रथम एमसीएच डिग्री प्राप्त प्लास्टिक सर्जन व शहद में मानव त्वचा को सुरक्षित रखने की तकनीक पर शोध करने वाली विश्व की एकमात्र शख्सियत होने के कारण दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक सर्जरी की पूर्व विभागाध्यक्ष व आचार्य डॉ. मालती गुप्ता को सवाई मानसिंह मेडीकल कालेज जयपुर की गोल्डन जुबली वर्ष 1997 में तथा कालेज की 70 वर्ष पर आयोजित समारोह में भी अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

Next Story