सीएम ममता का आरोप, कहा- बिना अनुमति अल्पसंख्यक इलाकों में जानबूझकर घुस रही भाजपा
हुगली में रविवार को हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति रैलियां निकाल रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को खेजुरी के ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनवमी के बाद इतने दिनों तक जुलूस निकालने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पांच दिनों तक रामनवमी का जुलूस क्यों निकाला जाएगा? जिस दिन यह मनाया गया था उस दिन तक आप ऐसी कई रैलियां आयोजित कर सकते हैं। इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अपने साथ हथियार लेकर जाना ठीक नहीं।
इस दौरान भाजपा पर आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के लोग जानबूझ कर अल्पसंख्यक इलाकों में जुलूस निकाल रहे हैं। इतना ही नहीं, वे यह सब बिना अनुमति के कर रहे हैं। गौरतलब है कि हुगली जिले के रिशरा और सेरामपुर में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हुई थी। यहां हुऐ बवाल और पथराव में कई लोग घायल हो गए थे।
हनुमान जयंती पर हिंसा की आशंका- बनर्जी
इस दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गुरुवार को होने वाली हनुमान जयंती पर भी हिंसा हो सकती है। उन्होंने पुरबा मेदिनीपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि मैं अपने हिंदू भाइयों से आग्रह करती हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि छह अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार न हो।
भाजपा ने लगाया ये आरोप
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि जुलूस में कई महिलाएं और बच्चे थे जिन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा, 'अचानक, सड़क के एक तरफ से हम पर पत्थर फेंके गए। पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, हालांकि मुझे और कुछ अन्य नेताओं को बचाया गया और क्षेत्र से बाहर ले जाया गया। पुलिस कुछ देर मूकदर्शक बनी रही। हालांकि, बाद में उपद्रवियों को खदेड़ने में सफल रही।'
पहले हावड़ा में बिगड़े थे हालात
इससे पहले 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा भड़क गई थी। जिसमें दो समुदाय आमने सामने आ गए थे और जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी। इसके अगले दिन यानी 31 मार्च को भी हावड़ा से हिंसा की खबरें आई थीं। इस दौरान हावड़ा के शिवपुर में पथराव हुआ था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर लगाए थे आरोप
हावड़ा बवाल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हमने किसी शोभा यात्रा पर रोक नहीं लगाई। राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है। हावड़ा हिंसा मामले में अभी तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने हिंसा भड़काई वह लोग बाहर से आए थे। भाजपा, बंगाल को अशांत करना चाहती है।