सीएम शिवराज बोले- मुझे कभी-कभी राहुल गांधी की मानसिक उम्र के बारे में संदेह होता है

सीएम शिवराज बोले- मुझे कभी-कभी राहुल गांधी की मानसिक उम्र के बारे में संदेह होता है
X

 शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संसद में प्रमुख विषयों पर चर्चा होनी थी. लेकिन आप सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी से प्रासंगिक विषयों पर चर्चा करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है, वैसे ही वैसे राजनीतिक पार्टियां अपनी ओर से पूरी ताकत लगाए हुए हैं .काग्रेंस-बीजेपी राजनीतिक पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप लगाने से पीछे भी नहीं हट रही हैं. चुनावों को देखते हुए अब नेताओं के सियासी तीर और बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. नेता तल्ख बयानबाजी कर रहे हैं. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजना सुबह स्मार्ट पार्क में पौधारोपण करने जाते हैं, उसी दौरान कमलनाथ से सवाल भी पूछते हैं. लेकिन इस बार मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ से सवाल ना पूछते हुए सबसे पहले राहुल गांधी पर हमला बोला कहा. संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रुख, अडानी पंक्ति और केंद्र की विदेश नीति सहित अन्य मुद्दों की आलोचना की. 

'राहुल गांधी की मानसिक आयु पर शक'
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की मानसिक आयु और कांग्रेस के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा से देश को क्या हुए लाभ पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "मुझे कभी-कभी राहुल गांधी की मानसिक उम्र के बारे में संदेह होता है. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रमुख विषयों पर चर्चा होनी थी. लेकिन आप सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी से प्रासंगिक विषयों पर चर्चा करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं."

'भारत जोड़ो यात्रा से देश को क्या मिला'
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व जो विकास कार्य हो रहा है उस पर तो कोई चर्चा नहीं और राहुल गांधी  को अपनी यात्रा के दौरान कोई विकास कार्य क्यों नहीं दिखाई दिया. उनकी यात्रा का उद्देश्य ‘भारत तोड़ो’था. उनके बाएं और दाएं में ऐसे लोग हैं जो राष्ट्र के खिलाफ बोलते हैं साथ ही, उनकी यात्रा ने देश को क्या दिया? 

'कांग्रेस ने बनाया था भारत को घोटालों का देश'
संसद में राहुल गांधी उद्योगपतियों के बारे में बोलते रहे. लेकिन मुख्यमंत्री ने यह भी कहा ये बातें वे लोग कर रहे हैं जो स्वयं जमानत पर हैं. जब इनकी सरकार थी. दुनिया में चारों तरफ केवल घोटालों की गूंज होती थी. भारत को घोटालों का देश बना दिया था. जो पार्टी सिर से लेकर पांव तक घोटालों में घिरी हुई है वह बाकी मुद्दों पर बात ही कैसे करती.

Next Story