सीएम ने 107.82 करोड़ रुपए के 28 विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

सीएम ने 107.82 करोड़ रुपए के 28 विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण
X


चितौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्य सरकार जनता के ट्रस्टी के रूप में अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा जमा किए टैक्स से ही योजनाओं की सफल क्रियान्विति संभव हो रही है। गहलोत रविवार को चित्तौडगढ़ की बड़ी सादड़ी के गांव चैनपुरिया में 107.82 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा सहित आधारभूत ढांचे के विकास कार्यों में मॉडल स्टेट बन गया है। सरकार सभी वर्गों को लाभान्वित कर उनके सपनों को साकार करने में जुटी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। लगभग एक करोड़ बुजुर्ग, विधवा, एकलनारी और दिव्यांगों को न्यूनतम एक हजार रुपए पेंशन से सम्बल दे रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन राशि में हर वर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिससे उन्हें सहारा मिलेगा। केंद्र सरकार को भी पूरे देश में एक समान राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत तभी विश्वगुरू बनने का सपना पूरा कर सकेगा, जब प्रत्येक जरूरमंद को सम्मानपूर्वक रोटी, कपड़ा और मकान मिलेगा। गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है। इन ऐतिहासिक फैसलों की पूरे देश में चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार को भी इन्हें लागू करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैम्पों में पंजीकरण को लेकर आमजन में उत्साह है। इनके जरिए लोगों को हर माह लगभग 6 हजार रुपए की बचत होगी। प्रशासन शहरों व गावों के संग अभियान में पानी, बिजली, पट्टों सहित कई महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं। इनसे परिवारों में खुशियां आई है और बचत बढ़ने से राहत मिलेगी। प्रारंभ में मुख्यमंत्री का स्वागत पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने पगड़ी एवं उपरना पहना कर किया।
मुख्यमंत्री ने दी है कई कल्याणकारी योजनाएं-सहकारिता मंत्री
समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कई कल्याणकारी योजनाएं दी है और वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप में बड़ी संख्या में महिलाएं भी आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही उनकी सभाओं में बड़ी संख्या में लोग सुनने आ रहे हैं। इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास कॉर्पाेरेशन अध्यक्ष शंकर यादव, सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लाम्बा, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक चौधरी ने अपनी भीडत्र जुटाने का किया दावा
पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि कार्यक्रम में आई भीड़ बड़ीसादड़ी की भीड़ है, ना ही किसी अन्य क्षेत्र की। इस दौरान जब मंत्री उदय लाल आंजना के समर्थक आंजना के पक्ष में नारे लगाने लगे तो चौधरी ने उखड़ते हुए कहा कि 50 लोग निम्बाहेड़ा से आकर यहा माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। यह सारा वाक्या मुख्यमंत्री देखते रहे। इस वाक्ये पर मंत्री आंजना ने कहा कि आपस में लड़ने की नहीं बल्कि आने वाले समय में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की जरूरत है। 
मंहगाई राहत शिविर का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने चैनपुरिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 7 लाख रुपए के इलाज का लाभ ले चुके नेपाल ओड पिता मांगीलाल ओड़ निवासी बोरखेड़ा, बड़ी सादड़ी से बातचीत की। नेपाल ओड ने मुख्यमंत्री को बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जनवरी 2023 में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उनका 7 लाख रुपए का लकवे का इलाज मुफ़्त हुआ है। उन्होंने योजना की तारीफ़ करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री को मूकबधिर युवा रोहित व्यास ने अपनी बनाई पेंटिंग भेंट की। मुख्यमंत्री ने रोहित को 1100 रुपए देकर आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने नलवई निवासी केसी बाई तथा किरतपुरा निवासी मांगीलाल जी से शिविर में मिले विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा। इस पर लाभार्थियों ने एक एक कर के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
दो महिलाओं को हाथों हाथ विधवा पेंशन स्वीकृत
शिविर में मुख्यमंत्री से दो गाड़ियां लोहार महिलाएं मिली और विधवा पेंशन शुरू करवाने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने दोनों महिलाओं की पेंशन तुरंत चालू करवाने तथा उनके बच्चों को पालनहार योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए जिला कलक्टर को निर्देशित किया। इससे पूर्व हेलीपेड पर सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष, राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, कपासन प्रधान भैरूलाल चौधरी, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
 

Next Story