कर्नाटक में असम के CM: बोले- 600 मदरसों को बंद किया, बाकियों पर भी ताला लगेगा

कर्नाटक में असम के CM: बोले- 600 मदरसों को बंद किया, बाकियों पर भी ताला लगेगा
X

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए अभी से माहौल बनने लगा है। सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कर्नाटक पहुंचे असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दे दिया। यहां बेलगावी के शिवाजी महाराज गार्डन में 'शिव चरिते' के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया। बाकियों पर भी ताला लगाने का इरादा है। सरमा ने कहा कि वो मदरसों की जगह स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय चाहते हैं। सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भी हल्ला बोला। आरोप लगाया कि बांग्लादेश से लोग पूर्वोत्तर राज्य में आते हैं और इसकी सभ्यता और संस्कृति के लिए खतरा पैदा करते हैं।

क्या-क्या बोले सरमा? 
सरमा ने कहा, 'बांग्लादेश के लोग असम आते हैं और हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए खतरा पैदा करते हैं। मैंने 600 मदरसों को बंद कर दिया है और मेरा इरादा सभी मदरसों को बंद करने का है क्योंकि हम मदरसे नहीं चाहते। हम स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय चाहते हैं।'

Next Story