सीएमएचओ डॉ गोस्वामी ने लुहारिया, बागोर व बावडी में किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ  गोस्वामी ने लुहारिया, बागोर व बावडी में किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
X


भीलवाडा, । चिकित्सा संस्थानों एवं आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं के आंकलन के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने आज सीएचसी बागौर, पीएचसी लुहारिया व उप स्वास्थ्य केन्द्र, बावड़ी आदि चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला आशा समन्वयक (कार्यवाहक) बलवीर भी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोस्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज चिकित्सा संस्थानों पर शक्ति दिवस के दौरान उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गयी। इस दौरान मंगलवार को जिले के कई चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी, पीएचसी व सब सेन्टर स्तर पर समस्त कार्यक्रमों एवं चिकित्सकीय सेवाओं की जानकारी लेकर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा अधिकारी व कार्मिकों को निर्देश दिये।

Next Story