पितृत्व अवकाश के बाद ड्यूटी ज्वॉईन करने जा रहे सीआरपीएफ जवान का चलती ट्रेन से नकदी व दस्तावेज रखा बैग चोरी

भीलवाड़ा बीएचएन। पितृत्व अवकाश खत्म होने के बाद ड्यूटी ज्वॉईन करने नीमच जा रहे सीआरपीएफ जवान का चलती ट्रेन से नकदी व दस्तावेज रखा बैग चोर चुरा ले गये। वारदात मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर तब हुई, जब यह जवान कोच में ही टॉयलेट गया था। जीआरपी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना जिले के लखनपुर निवासी विभुति कुमार सीआरपीएफ नीमच की 4 सिग्नल बटालियन में तैनात है। विभुति को 15 दिन का पितृत्व अवकाश मिला था, इसके चलते वे अपने घर गये थे। अवकाश समाप्त होने पर विभुति ट्रेन से पुन: ड्यूटी ज्वॉइन करने नीमच जा रहे थे। मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर विभुति कोच में ही टॉयलेट गये थे। वे जब सीट पर लौटे तब तक उनका बैग चोरी हो चुका था। बैग में सरकारी ट्रैक सूट, टीशर्ट, 5 हजार रुपये नकद, सीआरपीएफ आईडी कार्ड, हेल्थ कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, लिव सर्टिफिकेट, एज्युकेशनल सॢटफिकेट आदि सामान रखा था।
जवान विभुति कुमार ने जीआरपी नीमच को रिपोर्ट दी। घटनास्थल मांडलगढ़ स्टेशन होने से यह रिपोर्ट नीमच से चित्तौडग़ढ़ जीआरपी को भिजवा दी गई। जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
