फायनेंस कंपनी के सीएसओ को बदमाशों ने पीटा, नकदी व मोबाइल लूटा, शंभुगढ़ थाना क्षेत्र में हुई वारदात

फायनेंस कंपनी के सीएसओ को बदमाशों ने पीटा, नकदी व मोबाइल लूटा, शंभुगढ़ थाना क्षेत्र में हुई वारदात
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक फायनेंस कंपनी की बिजय नगर ब्रांच के सीएसओ को शंभुगढ़ थाना सर्किल में प्लेटिना बाइक से आये दो बदमाशों ने रोककर न केवल पीटा, बल्कि उससे 19 हजार 100 रुपये और मोबाइल भी लूट लिया। लूट की इस वारदात को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले के छत्तरपुर निवासी देवेंद्र 19 पुत्र गोपालसिंह जाट ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह सैटिन क्रेडिट कैयर माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी  की विजयनगर ब्रॉच पर सीएसओ के पद पर 2 माह से कार्यरत  है।  देवेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि वह बाइक से तीन स्टेट मीटिंग करने गया था। तीनो मीटिंग करने के बाद रूपपुरा व दण्ड का खेडा से निकलकर बाइक से ब्रॉच की तरफ  जा रहा था। शाम  6.45 बजे दांतडा से दण्ड का खेडा के बीच प्लेटिना बाइक से दो बदमाश आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। इन बदमाशों ने उसे नीचे गिरा दिया और उसके पास से कलेक्शन के 19 हजार 100 रुपये और सेमसंग कंपनी का मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने देवेंद्र की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। इसकी जांच एसआई रज्जाक मोहम्मद कर रहे हैं।  

Next Story