आज हो सकता है नायब सैनी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, इन चेहरों को मिलेगी जगह
हरियाणा में मनोहर लाल के इस्तीफा देने के बाद BJP ने नायब सिंह सैनी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया है. नायाब सैनी के CM बनने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. यह नायब मंत्रिमंडल का पहला कैबिनेट होगा, जिसमें 6 से 7 मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों का ये भी कहना है कि नायब मंत्रिमंडल में कम से कम दो निर्दलीय चेहरों को भी जगह मिल सकती है.
आज हो सकता है हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार
नायब सैनी के CM बनने के बाद आज हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज 6 से 7 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसमें कम से कम दो निर्दलीय विधायकों को भी मंत्री पद दिया जा सकता है.
इन विधायकों को मंत्रिमंडल विस्तार में मिल सकता है मंत्री पद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभय सिंह यादव को मंत्री बनाया जा सकता है. बडखल विधानसभा से विधायक सीमा तिरखा और कमल गुप्ता या असीम गोयल में से किसी एक को मंत्री पद दिया जा सकता है. बीजेपी विधायक संजय सिंह या निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत में से भी किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है. निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन को मंत्री पद दिया जा सकता है. हरियाणा में सियासी
उठापटक के बाद CM बने सैनी
बीत दिनों हरियाणा में मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद सियासी उठापटक देखने को मिला. जिसक बाद BJP ने 2016 में मनोहर सरकार में राज्यमंत्री रहे नायब सैनी को हरियाणा की कमान सौंप दी. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सैनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए CM के शपथ ग्रहण के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खबरें सामने आ रहीं थी. अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज नायब मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.