फाचर में गवरी के माध्यम से किया मतदान का आह्वान

फाचर में गवरी के माध्यम से किया मतदान का आह्वान
X

चित्तौडग़ढ़। जिला स्वीप टीम अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित के निर्देशन में चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, बड़ी सादड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारी दीपक चौधरी, आजीविका मिशन के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर, स्वीप के जिला सह प्रभारी दिनेश विजयवर्गीय, स्वीप के ब्लॉक प्रभारी मांगू सिंह मीना, राकेश प्रजापत, गोपाल वैष्णव, सीआर गाड़ी लोहार, श्याम सुंदर खटीक आदि ने आज सर्व प्रथम बड़ी सादड़ी पंचायत समिति परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान फ्लेक्स पर हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया। 

इसके बाद पूरी टीम पंडेडा ग्राम पंचायत के फाचर पहुंचकर मेवाड़ के प्रसिद्ध गवरी नृत्य मंचन में दिया मतदान का संदेश । गवरी कलाकारों के प्रमुख कलाकार नारायण , बगदी राम सहित पूरी टीम ने सभी दर्शकों का मतदान करने का आह्वान किया ।गवरी स्थल पर पुरोहित जी के नेतृत्व में पूरे उल्लास और आनंद के साथ महिला समूह में जाकर बैठना जिसका पूरे पंडाल में जोरदार तालियां बजाकर टीम के कार्य की सराहना की । अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वीप टीम के कार्य को मुक्त कंठ से प्रशंसा की ओर कहा कि ऐसे ही उत्साह से आगे भी कार्य जारी रखने के निर्देश दिए ।यह जानकारी स्वीप के ब्लॉक प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत ने देते हुए बताया कि इस प्रकार का जिले का मतदाताओं को जगाने का अनूठा प्रयास रहा जिसको दर्शकों ने खूब आनंद लिया, खूब तालियां बजाकर मनोरंजन किया ।

Next Story