फोन कर बुलाया, मुकदमा उठाने के बदले मांगे 50 हजार, रुपये देने से मना करने पर गाड़ी में डालकर ले गये और किया हमला, चार पर केस 

 फोन कर बुलाया, मुकदमा उठाने के बदले मांगे 50 हजार, रुपये देने से मना करने पर गाड़ी में डालकर ले गये और किया हमला, चार पर केस 
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को फोन कर बुलाने के बाद मुकदमा उठाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग करने व मना करने पर युवक को गाड़ी में बैठाकर ले जाने के बाद हमला करने का मामला सामने आया है। सुभाषनगर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि आसींद थाने के खातोला गांव का धर्मीचंद 27 पुत्र रुपलाल कुमावत अभी शहर में शिवम ग्रीन कॉलोनी में रहता है। धर्मीचंद ने जिला अस्पताल में उपचाररत रहते हुये पुलिस को बयान दिये कि उसे दोपहर तीन बजे राकेश सेन ने फोन कर गायत्री आश्रम बुलाया। इसके बाद वे, गायत्री आश्रम पर मिले । राकेश के साथ और लोग भी थे, जिसे वह नहीं जानता। राकेश ने बयान दिया कि उसके व राकेश बीच एक मुकदमा चल रहा है। मुकमदे में शिकायतकर्ता राकेश सैन है।  राकेश सेन ने धर्मीचंद से कहा कि तेरा मुकदमा मैं उठा लूंगा। मुझे 50 हजार रुपये दे दे । धर्मीचंद ने उससे कहा कि अभी रुपये नहीं है। इस पर वह, धर्मीचंद को जबरन गाड़ी में बैठाकर चपरासी कॉलोनी में एक गली में ले गया और। इसके बाद पुोन कर उसके चारों दोस्तों को बुला लिया।राकेश के चारों दोस्तों ने धर्मीचंद को पकड़ लिया और राकेश सेन उसके घर जाकर लोहे के पाइप लेकर आ गया। आते ही उसने धर्मीचंद के साथ मारपीट शुरु कर दी। राकेश ने पाइप से उसके सिर, पांव व कमर सहित शरीर पर वार किया और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह भी धमकी दी कि थाने में गया तो गोली माद दूंगा। यह कहते हुये वह धर्मीचंद का मोबाइल ले गया। उसके साथियों ने भी धमकी दी। धर्मीचंद का कहना है कि इस दौरान उसकी जेब से 5-6 हजार रुपये व सोने की चैन भी कहीं गिर गई या राकेश सैन ले गया। पुलिस ने धर्मीचंद की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

Next Story