महिला को फोन कर पैसे लेने घर बुलाया, फिर की मारपीट, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। उधार दिये रुपये लौटाने के बहाने एक महिला को घर बुलाकर मारपीट करने का मामला सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन विवेकानंद नगर निवासी गीता पत्नी जेलर सांसी ने सायरी, रेखा सांसी, मनीष व कविता के खिलाफ रिपोर्ट दी। गीता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने दो मार्च 23 को सायरी को 50 हजार रुपये दिये। एक नवंबर को उसने फोन कर उधार दिये रुपये मांगे तो उसने दो-तीन दिन में देने की बात कही। इसके तीन दिन बाद दुबारा कॉल करने पर फिर तीन दिन का समय मांगा। ऐसे में 5 नवंबर को सायरी ने परिवादिया को फोन कर पैसे लेने के बहाने घर बुलाया। परिवादिया, आरोपितों के घर गई, जहां उसके साथ सायरी सहित अन्य आरोपितों ने मारपीट की, जिससे वह बेहौश हो गई। सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसके सिर में दो टांके आये। पुलिस ने गीता सांसी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
