फोन कर मिलने बुलाया, मारपीट कर मोबाइल, नकदी व गाड़ी की चॉबी छीन भागे, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर से शॉपिंग के लिए शहर आये दो दोस्तों को युवकों ने फोन कर मिलने के लिए बुलाकर न केवल मारपीट की, बल्कि मोबाइल व गाड़ी की चॉबी भी छीन ली। पीडि़त ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
प्रतापनगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि मंगरी मोहल्ला, गंगापुर निवासी सलमान 26 पुत्र मोहम्मद सलीम अंसारी ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह गंगापुर से अपने दोस्त लियाकत शॉपिंग करने भीलवाड़ा आये थे। इंदिरा मार्केट में शॉपिंग की। बुक कराये मोबाइल को कैंसिल करवाया। इसके बाद वहां से निकले। इसके बाद सलमान के पास फोना आया। गोलु पठान, साहिल बला कुरैशी और एक अन्य व्यक्ति ने मिलने बुलाया, कहा चाय पीते हैं। फिर वहां गया तो सलमान व उसके दोस्त के साथ इन लोगों ने मारपीट कर छीना-झपटी कर 500 रुपये, मोबाइल व गाडी की चॉबी छीन ली और वहां से भाग गये। घटना तीन से चार बजे रामनगर में हुई।पुलिस ने सलमान की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। एएसआई राजेंद्र पाल ने मामले की जांच शुरु कर दी।
