मेहमान बनकर आया और घर के मालिक को मारे चाकू

मेहमान बनकर आया और घर के मालिक को मारे चाकू
X

ग्वालियर मेहमान बनकर आए परिचित ने घर मालिक पर कातिलाना हमला कर दिया। उन पर सोते समय चाकू से हमला कर दिया। फिर उन्हें जख्मी हालत में कमरे में बंद कर आरोपी भाग गया। जान बचाने के लिए घायल डंबल से खिड़की की जाली तोड़कर बाहर निकले और पुलिस को वाक्या बताया।

अमलतास कॉलोनी फेस 2 निवासी गिर्राज शर्मा ने पुलिस को बताया 12 जनवरी की रात करीब 12 बजे अमित दुबे निवासी मिहोना उनके घर आया था। अमित उनके ही गांव का रहने वाला है। अमित ने उन्हें बताया दिल्ली से लौटा है सुबह गांव जाएगा इसलिए रात को उनके यहां ठहरना चाहता है। परिचित होने की वजह से उन्होंने अमित को घर में बुला लिया। उसे गेस्ट रूम में भेजकर अपने कमरे में जाकर सो गए।

 गिर्राज शर्मा के मुताबिक अमित ने उनके सोने का इंतजार किया, रात 2:30 बजे उठकर रसोई से चाकू उठा लाया। उनके कमरे में आकर सीधे उनके सिर पर वार किया तो उनकी नींद खुल गई। पलंग के बाजू में बिजली का बोर्ड लगा है उस पर हाथ मारा तो लाइट जल गई, देखा तो अमित चाकू ताने खड़ा था। उससे हमले की वजह पूछते इससे पहले अमित ने दनादन तीन वार और किए इसमें उनके कंधे, हथेली और सीधे हाथ का अंगूठा कट गया। उन्हें जख्मी कर अमित कमरे की कुंदी बाहर से लगाकर भाग गया। गिर्राज का कहना है अमित फरार होने से पहले उनके घर में रखा 50 हजार रुपया और उनका मोबाइल भी ले गया।

खिड़की तोड़कर निकले और थाने पहुंचेगिर्राज का कहना है चाकूओं के वार से गहरी चोट आई थी, खून ज्यादा बह रहा था। जान बचाने के लिए उन्होंने डंबल से खिड़की की जाली तोड़ी बाहर निकले जख्मी हालत में कार ड्राइव कर दीनदयाल नगर गेट पर पहुंचे। वहां राहगीर को रोककर उसके फोन से डायल 100 पर सूचना दी। फिर थाने पहुुंचे। वहां लाइट नहीं थी। कुछ देर इंतजार के बाद पुलिस ने एमएलसी के लिए भेजा। खून ज्यादा बह रहा था तो प्राथमिक उपचार के बाद गांव चले गए। वहां से लौट कर आरोपी पर केस दर्ज कराया।

Next Story