‎मेजा मे शिविर का आयोजन

‎मेजा मे शिविर का आयोजन
X

भादू (भेरूलाल गर्ग) मांडल भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशी एवं विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता केंद्र (सी, एल, एल ) के मनी वॉइस प्रोग्राम के तहत वित्तीय साक्षरता सप्ताह( एफ एल डब्लयु ) के दौरान एक सही शुरुआत करें ।  वित्तीय स्मार्ट की थीम पर माण्डल ब्लॉक के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेजा मे शिविर का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ और कक्षा 8 से 12 वी तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।  इस शिविर में फील्ड कोऑर्डिनेटर रंजना पुरोहित के द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बैंक डिजिटल लेनदेन एटीएम द्वारा उपयोग साइबर फ्रॉड से बचने व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

Next Story