विद्युत बिल सुधार संबंधित शिविर मंगलवार को
X
By - Bhilwara Halchal |7 Aug 2023 2:03 PM GMT
चित्तौड़गढ़,। अधीक्षण अभियन्ता पवस अविविनिलि, चित्तौड़गढ ने बताया कि 08 अगस्त मंगलवार को चित्तौडगढ़ वृत्त के अधीनस्थ प्रत्येक उपखण्ड कार्यालयों में विद्युत बिल सुधार संबंधित शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। अतः उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि विद्युत बिल से संबंधित शिकायतों का निराकरण मौके पर ही शिविर में उपस्थित होकर करा सकते हैं।
Next Story