10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कैंप 18 अप्रैल से

10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कैंप 18 अप्रैल से
X

चित्तौड़गढ़,। ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बना हो और जिन की ओर से अभी तक एक बार भी आधार अपडेट नहीं कराया है, उन सभी व्यक्तियों को अब अपने आधार में दस्तावेज अपडेट करवाना होगा। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की तरफ से 18 अप्रैल से 31 मई तक विशेष अभियान के तहत जिले में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु आमजन को अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर दस्तावेज अपडेट करवाना होगा।

 

 सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार धारकों को अपने नवीनतम व्यक्तिगत विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना अपेक्षित है, ताकि आधार नंबर धारको को प्रमाणीकरण सत्यापन में असुविधा ना हो। आमजन नजदीकी पोस्ट ऑफिस, सीएससी, बैंक तथा बीएसएनएल की ओर से स्थापित आधार सेवा केंद्र पर आधार अपडेशन का कार्य करा सकते हैं।

 

 आधार नामांकन केंद्र पर निम्न दस्तावेज ले कर जावे -

  

पहचान हेतु आवश्यक फोटोयुक्त दस्तावेज : ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, विशेष योग्यजन कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र में से कोई भी एक।

 

पता के लिए आवश्यक दस्तावेज : पासपोर्ट, वोटर आईडी, विशेष योग्यजन कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, बिजली / नल / फोन बिल आदि।

 

आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ myaadhar.uidai.gov.in पोर्टल और myaadhar ऐप के माध्यम से 14 जून तक मुफ्त में लिया जा सकता है, एवं निकटतम आधार केंद्र पर आधार को अपडेट कराने पर इसका अनुमोदित शुल्क ₹50 है।

Next Story