भूपालसागर  में कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन

भूपालसागर  में कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन
X
चित्तौड़गढ़,। जिले की पंचायत समितियों में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी, चित्तौड़गढ़) कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।   
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि अब तक आयोजित शिविरों में कुल 145 आशार्थियों ने भाग लिया। शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक जी.डी.एक्स, सिक्यूरिटी एण्ड फैसिलिटी मैनेजमेन्ट सर्विस प्रा.लि. 19-20, जेएएसके टावर प्रथम तल, सेक्टर 125 नोएडा-201301 (उ.प्र.) में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद की रिक्तियां उपलब्ध है। जिनके लिए सुरक्षा जवान 10वीं पास या अधिक योग्यताधारी, आयु 18 से 45 वर्ष, लम्बाई 168 से.मी., वजन न्यूनतम 52 से 96 किग्रा. एवं सुरक्षा सुपरवाईजर स्नातक पास या अधिक योग्यता धारी व कम्प्यूटर, आयु 21 से 45 वर्ष, लम्बाई 172 से.मी., वजन न्यूनतम 55 से 80 किग्रा. हो, ऐसे युवकों के लिए निजी कंपनी में रोजगार के प्रारम्भिक अवसर उपलब्ध है। भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा द्वारा मौके पर उपस्थित आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर भूपालसागर में 8 आशार्थियों को रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया गया। अब तक आयोजित शिविरों में कुल 45 आशार्थियों को रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया गया।
Next Story