कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 26 सितम्बर से
X
By - Bhilwara Halchal |22 Sept 2023 2:47 PM IST
चित्तौड़गढ़ । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा।
26 सितम्बर को बेगूं पंचायत समिति में, 27 को गंगरार, 28 को राशमी, 29 को कपासन, 30 को डूंगला, 3 अक्टूम्बर को निम्बाहेड़ा, 4 को बडीसादडी, 5 को भदेसर, 6 को भूपालसागर, 7 अक्टूम्बर, 2023 चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिले के ऐसे युवा जो, निजी क्षैत्र में कार्य करके आत्मनिर्भर होने एवं अपना भविष्य उज्जवल बनाने की इच्छा रखते है, निजी क्षैत्र के नियोजक जी.डी.एक्स, सिक्यूरिटी एण्ड फैसिलिटी मैनेजमेन्ट सर्विस प्रा.लि. 19-20, जेएएसके टावर प्रथम तल, सेक्टर 125 नोएडा-201301 (उ.प्र.) में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद की रिक्तियां उपलब्ध है। जिनके लिए सुरक्षा जवान 10वीं पास या अधिक योग्यताधारी, आयु 18 से 45 वर्ष, लम्बाई 168 से.मी., वजन न्यूनतम 52 से 96 किग्रा. एवं सुरक्षा सुपरवाईजर स्नातक पास या अधिक योग्यता धारी व कम्प्यूटर, आयु 21 से 45 वर्ष, लम्बाई 172 से.मी., वजन न्यूनतम 55 से 80 किग्रा. हो, ऐसे युवकों के लिए निजी कंपनी में रोजगार के प्रारम्भिक अवसर उपलब्ध है। आशार्थी अपनी योग्यताओं की अंकतालिका, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं प्रतिलिपि साथ लाएं। उक्त शिविर में देश या राज्य का कोई भी आशार्थी भाग ले सकता है।
Next Story