पेटीएम से अब भी रिचार्ज कर सकते हैं FASTag? अब ये बैंक करेगा मदद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) पर लगाए गए प्रतिबंध का सीधा असर पेटीएम से FASTag (फास्टैग) खरीदने वाले फास्टैग यूजर्स पर पड़ा है। हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर ने दावा किया है कि फास्टैग यूजर्स सीधे एप से अपने फास्टैग खातों को रिचार्ज करना जारी रख सकते हैं, भले ही उनके फास्टैग का जारीकर्ता कोई भी बैंक हो। साथ ही, वाहन उपयोगकर्ता सीधे एप से नया फास्टैग भी खरीद सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फास्टैग यूजर्स "बिल भुगतान" सेक्शन के तहत "फास्टैग रिचार्ज" विकल्प पर जाकर अपने मौजूदा पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। यूजर्स अपनी FASTag जारी करने वाले बैंक और NBFC का चयन सूची में से कर सकते हैं। इस सूची में IDFC फर्स्ट बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, AU बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईओबी फास्टैग, इंडियन बैंक, इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी, इंडसइंड बैंक, कर्नाटक बैंक, यूको बैंक, द साउथ इंडियन बैंक लि., यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं।
खाता रिचार्ज करने के लिए यूजर को अपने फास्टैग से जुड़े वाहन नंबर को दर्ज करना होगा, इसके बाद रिचार्ज राशि दर्ज करनी होगी और भुगतान करना होगा। साथ ही, बयान में यह भी बताया गया है कि पेटीएम यूजर्स के पास अब सीधे पेटीएम ऐप से HDFC बैंक से नए फास्टैग खरीदने का विकल्प है।
यूजर्स को "HDFC FASTag खरीदें" बटन खोजना होगा और उस पर टैप करना होगा। फिर वे ग्राहक और वाहन डिटेल्स दर्ज करके और भुगतान करके फास्टैग खरीद सकते हैं। बयान में बताया गया है कि HDFC FASTag स्टिकर यूजर के घर के पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
इस बीच, भारत सरकार देश भर में जीपीएस-आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने की योजना बना रही है। जिसमें पूरे भारत में शामिल मौजूदा FASTag-आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम से भारी बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, सरकार ने नया सिस्टम शुरू करने के लिए कोई ठोस समय सीमा नहीं बताई है।