हमास नेताओं-कट्टरपंथी इस्राइली नागरिकों पर बैन लगाएगा कनाडा, बताया शांति के लिए खतरा

कनाडा ने कट्टरपंथी इस्राइली नागरिकों और हमास नेताओं पर बैन लगाने का फैसला किया है. कनाडा स्थित सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा है कि कनाडा फलस्तीन क्षेत्र पर कब्जा करने वाले चरमपंथी इजरायली निवासियों और हमास नेताओं पर प्रतिबंध लगाएगा.
मेलानी जोली ने कहा कि सरकार इस फैसले पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. मेलानी हाल ही में यूक्रेन की यात्रा पर थीं, जहां उन्होंने यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और चल रहे युद्ध से प्रभावित स्थलों का दौरा किया.
कनाडा का इजरायल को लेकर बड़ा ऐलान
कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित कर रही हूं कि जब तक मैं यूक्रेन में हूं, तो इसपर काम ओटावा में हो रहा है और मैं जल्द ही घोषणाएं करने के लिए उत्सुक हूं. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा था कि कनाडा वेस्ट बैंक में अवैध रूप से रह रहे कुछ इजरायली नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने के विकल्प पर विचार कर रहा है.
‘हिंसा बिल्कुल अस्वीकार्य’
ट्रूडो ने इसे शांति के लिए खतरा बताते हुए कहा कि वेस्ट बैंक में बसने वालों की हिंसा बिल्कुल अस्वीकार्य है और यह क्षेत्र में शांति और स्थिरता को खतरे में डालती है. इजरायल-हमास जंग पर मेलानी जोली ने कहा कि कनाडा जंग को समाप्त करने का रास्ता खोजने और दीर्घकालिक समाधान खोजने की दिशा में काम करने के लिए समर्पित है.
‘बंधकों को रिहा करने की जरूरत’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमास अपने हथियार डाल दे और इसे लंबे संघर्षविराम की राह पर बढ़ने का पहला कदम बताया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, हमें बंधक समझौते को हासिल करने की जरूरत है. बंधकों को वापस लाने और रिहा करने की जरूरत है. हमें गाजा में अधिक मानवीय सहायता की जरूरत है.
