प्रत्याशी और समर्थक पूरी रात मतपेटियो की करेंगे निगरानी
X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2022 7:09 PM IST
मांडल चन्द्रशेखर तिवाड़ी. ग्राम सहकारी समिति के चुनाव में धांधली की आशंका के चलते लुहारिया गांव के प्रत्याशी उनके समर्थको ने मांडल स्थित सहकारी बैंक के वहा पड़ाव डाला। शनिवार को लुहारिया जी एस एस के चुनाव के तहत मतदान हुआ। जिसकी मतगणना रविवार को होगी इसकी सुरक्षा के दृष्टिगत मतपेटियांं मांडल सहकारी बैंक में लाई गई जो पुन: रविवार को लुहारिया ले जाई जाएगी।। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थको को मत पत्रो से छेड़खानी की आशंका के चलते सभी मांडल आ गये और उन्होंने कहा हम पूरी रात मत पेटियो की निगरानी करेंगे जिससे किसी प्रकार की कोई धांधली नही हो सके।
Next Story