सभापति धनखड़ से नहीं मिल सकता, दिल्ली से बाहर हूं , उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर बोले खरगे

सभापति धनखड़ से नहीं मिल सकता, दिल्ली से बाहर हूं , उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर बोले खरगे
X

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। उन्होंने मुलाकात के निमंत्रण पर अपने जवाब में कहा, वह उनसे नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह इस समय दिल्ली से बाहर हैं।

लोगों के अधिकार की रक्षा का आह्वान
सभापति धनखड़ को लिखे पत्र में खरगे ने कहा, सभापति सदन का संरक्षक होता है और उसे सदन की गरिमा बनाए रखने, संसदीय विशेषाधिकारों की रक्षा करने और संसद में बहस, चर्चा और उत्तर के माध्यम से अपनी सरकार को जवाबदेह रखने के लोगों के अधिकार की रक्षा करने में सबसे आगे रहना चाहिए।

Next Story