गड्ढे में कार ने ब्रेक लगाये बाइक पीछे से टकराई, दो घायल

X
By - Bhilwara Halchal |26 Feb 2024 6:49 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के कोटड़ी रोड़ पर आगे चल रही कार के सामने गढ्ढा आ जाने पर अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दो जने घायल हो गए, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पहुंची, घायलों को सवाईपुर चिकित्सालय पहुंचाया । कांस्टेबल मोतीराम ने बताया कि सवाईपुर-कोटड़ी रोड़ पर जा रही एक कार के सामने गढ्ढा आने पर कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये, जिससे पीछे से आ रही बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार रेड़वास निवासी सुरेश पिता श्यामलाल कीर व प्रकाश पिता लक्ष्मण सुवालका घायल हो गए , दोनों घायलों को कोटड़ी एम्बुलेंस से सवाईपुर चिकित्सालय पहुंचाया ,जहा प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, सुचना पर सवाईपुर चौकी दीवान अशोक कुमार कड़वा मौके पर पहुंचे, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को चौकी लाकर खड़ा किया ।।
Next Story