कार में लगी आग : चार साल की बच्ची जिंदा जली
लुधियाना । पंजाब के जिला फिरोजपुर में चलती स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावक लगी कि पूरी कार राख हो गई। हादसे में 4 वर्ष की मासूम बच्ची जिंदा जल गई। कार की आगे वाली सीट पर बैठी मासूम तरनवीर कार से बाहर नहीं निकल पाई। कार का दरवाजा जाम हो जाने से तनवीर कार में जिंदा जल गई।
माता-पिता के सामने तरनवीर आग की लपटों में चीखती चिल्लाती रही। मासूम को बचाने की काफी लोगों ने भी कोशिश की लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि गुरजीत सिंह निवासी गांव कलेर कलां जिला फरीदकोट पत्नी, तीन बेटियों और एक पुत्र के साथ स्विफ्ट कार में धर्मकोट जा रहे थे।
अचानक कार में कोई तकनीकी खराबी आ गई। कार को सड़क किनारे खड़ी कर गुरजीत सिंह खराबी देखने ही लगा कि अचानक एकदम से कार को आग लग गई। आग लगने के बाद आपाधापी में पत्नी दो बेटियों और बेटे के साथ कार से बाहर आ गई, लेकिन आगे वाली सीट पर बैठी तनवीर को बाहर नहीं निकाल पाए।
घटना की सूचना मिलते ही तलवंडी भाई की SHO शिमला और अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर जायजा लेने पहुंचे।
बताया जा रहा है कि लोगों की मदद से आग को बुझाया गया लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक बच्ची राख हो चुकी थी। बच्ची के कंकाल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस हादसे के बाद आस-पास के इलाके और गांव कलेर कलां में शोक की लहर है।