इंदौर में कार ने कई लोगों को कुचला, एक युवक की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
इंदौर में बुधवार शाम हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार कार चालक ने शहर के सबसे व्यस्त चौराहे एलआईजी पर तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कई कारें आपस में टकरा गईं। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के ड्राइवर को हिरासत में लिया है। वह किसी निजी अस्पताल के डीन का ड्राइवर है।
रॉन्ग साइड से बाइक आने पर हुआ हादसा
एमआईजी थाने के एसआई सचिन आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एलआईजी चौराहे पर सिग्नल खुलते ही बाइक सवार अचानक रॉन्ग साइड से निकला। तभी सामने से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सिग्नल ग्रीन होने पर कार निकली और तभी बाइक सामने आते ही उसकी टक्कर हो गई। कार ने बाइक सवार युवक सहित तीन लोगों को उड़ा दिया। हादसे में एजाज पुत्र आसिफ खान निवासी मालवीय नगर की मौत हो गई है। एजाज जंजीरवाला चौराहे के मेडिकल से रोजा इफ्तारी के लिए कहीं जा रहा था। इसी दौरान वह एलआईजी पर हादसे का शिकार हो गया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी।
घायलों का चल रहा इलाज, सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
कार की टक्कर से कई अन्य गाड़ियों को भी नुकसान हुआ और दो अन्य लोगों को भी टक्कर लगी। दोनों का एलआईजी चौराहे पर ही स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चौराहे पर जाम लग गया जिसे पुलिस टीम ने खुलवाया और लोगों को रास्ता दिया। सड़क पर बहुत दूर तक बाइक के टुकड़े और युवक का खून फैल गया। पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद ही घटना की स्थिति साफ होगी।